अम्बिकापुर। 02 मई। सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम सूर बरखीपारा में गत 24 अपै्रल को हुई युवक की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुत्र के झगड़े से परेशान होकर उसकी हत्या करने की बात स्वीकार की है।
ज्ञात हो कि गत 24 अपै्रल को गांव के शिवशंकर पैकरा ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका भाई शिवनारायण पैकरा एक दिन पूर्व पड़ोस के गांव करियासूर में शादी समारोह में गया हुआ था अगले दिन उसका दोस्त जब उसे उठाना आया तो शिवनारायण का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। पुलिस द्वारा इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गयी।
संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के पिता राजेन्द्र पैकरा से घटना के संबंध में पूछताछ तो राजेन्द्र ने पुलिस को बताया कि 23 अपै्रल को देर रात शादी से लौटने के बाद शिवनारायण अपनी मां तथा बहन से झगड़ा कर रहा था जिस वजह से दोनों घर छोड़कर भाग गये। इस बीच छड़ मोड़ने वाले डाई राड से उसने अपने पुत्र शिवनारायण पर हमला किया तथा लुुंगी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता ने पुत्र के शव को घसीटते हुए कमरे में खाट पर सुला दिया था। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लुंगी तथा मारपीट में प्रयुक्त डाई राड बरामद कर उसे गिरफ्तार कर धारा 103(1) बी. एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण