अम्बिकापुर। 08 दिसम्बर। महामाया मंदिर के पास स्थित एक निजी विद्यालय के कम्प्यूटर कक्ष से चोरों ने दो बार हाथ साफ कर दर्जनभर कम्प्यूटर व सामानों की चोरी कर ली है। पूर्व में करीब आधा दर्जन कम्प्यूटरों की चोरी के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा मामले की शिकायत थाने में नहीं की गई जिस कारण इस बार चोरों ने फिर से आधा दर्जन से ज्यादा कम्प्यूटर पार कर दिये जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में की गई है।
जानकारी के अनुसार ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में बस इंचार्ज के पद पर पदस्थ जरहागढ़ निवासी अशफाक अहमद खान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि परसों 6 दिसम्बर को शाम 6 बजे वह स्कूल का ताला बंद कर घर चले गए थे कल सुबह जब वे पुनः स्कूल पहुंचे तो स्कूल के कम्प्यूटर कक्ष का ताला खुला हुआ था तथा भीतर खिड़की भी खुली हुई थी।
कक्ष के भीतर जाकर देखने पर कक्ष में रखा 8 नग मॉनीटर, 5 नग सीपीयू, 3 नग माउस, 3 नग की बोर्ड गायब थे। बस इंचार्ज द्वारा मामले की जानकारी स्कूल के प्राचार्य को दी गई तथा कल ही मामले की शिकायत थाने मंे दर्ज कराई गई जिसमंे स्कूल में करीब 15 दिन पूर्व 23 नवम्बर को भी कम्प्यूटर कक्ष में चोरी होने की जानकारी दी गई है 23 नवम्बर को भी चोरों द्वारा कम्प्यूटर कक्ष में घुसकर वहां से 5 नग सीपीयू, 4 नग मानिटर, 1 प्रोजेक्टर, 5 माउस व कैमरा स्टैंड चोरी कर लिया गया था उक्त चोरी की पतासाजी विद्यालय द्वारा अपने स्तर पर की जा रही थी परन्तु दुबारा चोरी होने पर विद्यालय प्रबंधन ने मामले की शिकायत थाने में कराने का निर्णय लिया जिसके बाद मामले की थाने में शिकायत कराई गई। पुलिस ने इस मामले में चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है।
Trending
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
- सूकर पालन और बाड़ी विकास एक साथ-नरेगा योजना का अभिनव पहल
- जिला स्तरीय पदोन्नति समिति की बैठक 5 मई को