बेंगलुरू। 03 दिसम्बर।
मध्य प्रदेश के रहने वाले आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह के घर में खुशी थी, क्योंकि हर्षवर्धन सिंह अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पहली पोस्टिंग लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन उनकी पहली पोस्टिंग की खुशियां मातम में बदल गई, क्योंकि कर्नाटक के हासन में हुए सड़क हादसे में हर्षवर्धन सिंह की मौत हो गई. वह 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, जिन्होंने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग की पूरी की थी. वे हासन जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक का पद संभालने वाले थे।
आईपीएस हर्षबर्धन के पिता सिंगरौली जिले के देवसर में पदस्थ एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे थे। उनका 2023 में आईपीएस के लिए चयन हुआ था, जिसके बाद उन्होंने मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ली थी, उनके निधन पर सीएम मोहन यादव ने भी दुख जताया है। सीएम ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह चले जाना निश्चित ही राष्ट्र के लिए क्षति है।
बताया जा रहा है कि हर्षवर्धन सिंह की सरकारी गाड़ी का एक्सीडेंट रविवार की शाम को हुआ था, जहां हासन-मैसूर रोड पर उनकी गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ा और वह सड़क किनारे पलट गयी। इस घटना में हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोटें आई थी, उन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। दो दिन पहले ही उन्होंने अपने पिता से मुलाकात की थी, उसके बाद वह जबलपुर से फ्लाइट लेकर कर्नाटक पहुंचे और अपनी ज्वाइनिंग करने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।
हर्षवर्धन सिंह होनहार थे, उन्होंने पहले ही अटेम्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी, लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद 2022-23 में उन्होंने यूपीएससी पास किया था, जिसके बाद उन्होंने आईपीएसबनने का फैसला किया, उन्हें ऑल इंडिया में 153वीं रैंक मिली थी. उनके निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी दुख जताया है।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण