प्रतापपुर। 26 फरवरी। प्रतापपुर में रिशु हत्याकांड को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है आज इस घटना को लेकर पूरा नगर बंद रहा तथा लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए थाने का भी घेराव किया। वहीं इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा बालक की हत्या करने के बाद उसके परिजनों को फोन कर फिरौती की मांग की थी पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा 29 जनवरी को बालक को कॉलेज रोड पुल के पास से अपहरण कर उसी दिन उसे मोटर सायकल से ग्राम करसी प्रेममारा जंगल ले जाया गया जहां रात होने पर अपहृत बालक के द्वारा घर जाने की जिद करने पर विशाल द्वारा उसके सिर पर डंडे से जोरदार प्रहार किया गया जिससे मौके पर ही बालक की मौत हो गयी। फंसने के डर से दोनों आरोपियों ने बालक के शव को प्रेममारा जंगल करसी में पत्थरखोह पर अपने मोटर सायकल से पेट्रोल निकाल कर जला दिया तथा अपने घर वापस आ गये। शव को जलाने के दो दिन बाद विशाल ताम्रकर ने बुलेट मोटर सायकल से पुनः प्रेममारा जंगल जाकर मृतक बालक के जले हुए हड्डियों के टुकड़ों को जंगल में घटना स्थल के पास ही अलग-अलग जगह फेंक दिया।
6 फरवरी को शुभम सोनी उर्फ गोलू द्वारा लटोरी रोड से एक व्यक्ति का मोबाईल लूटकर उसी मोबाईल से बालक के पिता अशोक कश्यप को फोन कर फिरौती मांगी गयी। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ करते हुए उनकी निशानदेही पर करसी प्रेममारा जंगल पत्थलखोह पहुंची जहां से कपड़ों का जला अवशेष, प्लास्टिक बोतल का अवशेष, 1 जोड़ी चप्पल, मृतक के खोपड़ी एवं शरीर के अन्य भागों के हड्डियों के जले अवशेष बरामद हुआ। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बजाज सीटी 100 मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 डीजे 5130 एवं विवो कम्पनी का मोबाईल भी जप्त किया।
पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार आरोपी शुभम सोनी उर्फ गोलू पिता कमलेश सोनी उम्र 26 वर्ष, विशाल ताम्रकार पिता राजेन्द्र ताम्रकार उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी वार्ड क्र. 04 प्रतापपुर के विरूद्ध धारा 364(क), 302, 201, 120(बी) के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Trending
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश