अम्बिकापुर। 21 दिसम्बर। निकाय चुनाव की तारिखों को लेकर बने संशय की स्थिति के बीच जिला प्रशासन द्वारा अम्बिकापुर नगर निगम के चुनाव में महापौर व पार्षदों के नामांकन के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने व जमा करने के लिए अधिकारियों के नाम घोषित कर दिये हैं जिससे आगामी जनवरी माह में ही निकाय चुनाव होने की संभावना प्रबल हो गई है।
आज जारी सूचना के अनुसार नगरीय निकाय आम चुनाव-2024-25 अंतर्गत नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर के लिए महापौर एवं पार्षद सदस्य हेतु भरे जाने वाले नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने के लिये रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के सहयोग तथा नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी, प्रतीक आबंटन, मतदान दिवस एवं मतगणना दिवस हेतु जानकारी प्रेषित करने एवं समय-समय पर निर्धारित प्रारूप में जानकारी उपलब्ध कराने एवं निर्वाचन संबंधी अन्य आवश्यक कार्यों हेतु रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की ड्यूटी निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक के लिए लगायी गई है। जिसमें सम्पूर्ण नगर पालिक निगम क्षेत्र (वार्ड क्र. 1 से वार्ड क्र. 48) महापौर पद के लिए, रिटर्निंग आफिसर अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार नायक न्यायालय अपर कलेक्टर कक्ष में नाम निर्देशन पत्र लेंगे।
वहीं पार्षद (वार्ड क्र. 1 से वार्ड क्र. 12) तक, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री राम सिंह ठाकुर शिकायत शाखा कक्ष में, पार्षद (वार्ड क्र. 13 से वार्ड क्र. 24) तक सहायक रिटर्निंग आफिसर अनुविभागीय अधिकारी श्री फागेश सिन्हा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी कक्ष, पार्षद (वार्ड क्र. 25 से वार्ड क्र. 36) तक सहायक रिटर्निंग आफिसर डिप्टी कलेक्टर श्री देव सिंह उईके न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष में और पार्षद (वार्ड क्र. 37 से वार्ड क्र. 48) तक सहायक रिटर्निंग आफिसर आयुक्त, नगर निगम श्री डी.एन.कश्यप जन सूचना अधिकारी कक्ष में नाम निर्देशन पत्र लेंगे।
Trending
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश