अम्बिकापुर। 17 मार्च। राज्य शासन द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुल सचिव का स्थानांतरण रायपुर कर दिए जाने के बाद भी आज छुट्टी के दिन कुलसचिव विनोद एक्का द्वारा विश्वविद्यालय पहुंचकर अपने कमरे में फाइलों को उलटने पलटने को लेकर हंगामा मच गया।
कुछ कर्मचारियों द्वारा स्थानांतरित कुलसचिव के कार्यालय आकर फाइलों को देखने व उनमें हेर फेर करने का प्रयास करने की जानकारी कुलपति को दिए जाने के बाद कुलपति भी भागे-भागे विश्वविद्यालय पहुंच गए।
कुल सचिव द्वारा फाइलों में हेर फेर करने की जानकारी पर कुछ पत्रकार भी विश्वविद्यालय पहुंचे थे जिनके सामने कुलसचिव ने महत्वपूर्ण फाइलों को देखने की बात मानी। स्थानांतरण के बाद छुट्टी के दिन कार्यालय आकर फाइलों को देखने के कारण के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह महत्वपूर्ण फाइलों को देख रहे थे परंतु स्थानांतरण के बाद अचानक इसकी ऐसी क्या आवश्यकता आन पड़ी इसका कोई जवाब वे नहीं दे सके। मीडिया कर्मियों व कुलपति के आने के बाद कुलसचिव वहां से चले गए।
इस मामले को लेकर आज विश्वविद्यालय में छुट्टी के दिन भी गहमागहमी बनी रही। विदित हो कि पिछले 8 वर्षों से संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में जमे कुलसचिव को राज्य शासन ने यहां से हटा दिया है परंतु इसके बाद भी है वे विश्वद्यालय से अपना मोह छोड़ नहीं पा रहे हैं।
Trending
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश