मनेन्द्रगढ़। 24 मई। पुलिस को लेकर जो छवि आम लोगों के मन में है उससे बिल्कुल हट कर मनेन्द्रगढ़ के थाना प्रभारी ने ऐसा काम किया कि लोग उनके नेक काम की प्रशंसा कर रहे हैं। यहां थाना प्रभारी ने परिवार द्वारा ठुकराई महिला के पति की मौत के बाद मृतक का अंतिम संस्कार स्टाफ के साथ मिलकर किया। वहीं मृतक के दो वर्षीय बालक को गोद में लेकर उसके पिता को मुखाग्नि दिलाई।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले में मंगलवार की रात लगभग 8 बजे कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा के अमलीबहरा की रहने वाली सविता सिंह मनेन्द्रगढ़ थाने शव वाहन के साथ पहुंची। वहां उसने सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह के सामने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उसके पति की मौत हो गई है।
महिला ने बताया कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के जखारा के रहने वाले निक्की वाल्मीकि से उसने प्रेम विवाह किया था जिसकारण परिवार वाले उससे नाराज थे अब शव को कांधा देने वाला भी कोई नहीं है। बेबस और रोती महिला की बातें सुनकर कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह ने उसे चुप कराया और शव का अंतिम संस्कार स्टाफ के साथ मिलकर करने का भरोसा दिलाया।
बुधवार सुबह सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह अपने थाना स्टाफ के साथ अंतिम संस्कार की तैयारियों में लग गए और पुलिसकर्मियों को लेकर सुबह मुक्तिधाम पहुंचे। वहां पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया। कोतवाली प्रभारी ने मृतक के दो साल के बच्चे को गोद मे लेकर मृतक को अग्नि दी और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करवाई।
थानेदार द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार करा पेश की गयी मानवता की मिसाल से जहां बेबस महिला के दुख कुछ हद तक कम हुए वहीं लोगों ने थानेदार व पूरे स्टाफ के इस नेक कार्य की सराहना भी की है।
Trending
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश