अंबिकापुर। 22 फरवरी।
स्कूली छात्रा ने बीते मंगलवार की शाम को अज्ञात कार सवारों के द्वारा दिनदहाड़े अपहरण और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया, जिससे पुलिस की नींद उड़ गई। मामले की तहकीकात में पुलिस जब जुटी, तो पता चला सारे आरोप निराधार हैं। घटनाक्रम सामने आने के बाद घंटों हाथ-पांव मारी पुलिस के हाथ जब कुछ नहीं लगा। इधर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध अपराध भी दर्ज कर लिया था।
मोबाइल युग में छात्रा के द्वारा गढ़ी गई कहानी अभिभावकों को सजग करने वाली है। पुलिस के विवेचना में सामने आया है कि मामला छात्रा के समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाने से जुड़ा हुआ है। घर-परिवार तक स्कूल से अनुपस्थिति की बात न पहुंचे, संभवतः इस कारण स्कूली छात्रा ने खुद के अपहरण और दुष्कर्म की कोशिश जैसे आरोपों की ऐसी झड़ी लगाई कि पुलिस महकमा ने कार सवारों की खोजबीन में पूरी ताकत झोंक दिया। वहीं छात्रा के गंभीर आरोपों को देखते हुए अपहरण, दुष्कर्म की कोशिश तथा लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत पुलिस प्राथमिकी भी दर्ज कर ली। छात्रा के द्वारा बताए गए कथन में घटनास्थल से लेकर बताई गई तमाम बातों के सत्यता को जानने पुलिस हाथ-पैर मारने लगी तो संदेह की स्थिति बनी। पुलिस को इस दौरान कहीं भी कुछ ऐसा साक्ष्य नहीं मिला, जिससे छात्रा के द्वारा बताई गई बातें सच साबित हो सके। सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने बुधवार को छात्रा का न्यायालय में बयान कराया है।
ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश
छात्रा के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस विवेचना में जुटी थी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे थे लेकिन छात्रा का अपहरण हुआ हो, ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था। इधर छात्रा घर जाने के बाद बताई कि स्कूल नहीं पहुंच पाने के कारण वह ऐसा रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद महिला पुलिस अधिकारी के सामने भी छात्रा ने सिलसिलेवार सच्चाई से अवगत कराया। गांधीनगर थाना प्रभारी अश्विनी सिंह ने बताया कि छात्रा की उम्र कम होने के कारण बुधवार को पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज हो जाने के कारण न्यायालय में उसका बयान कराया है।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण