अम्बिकापुर। 14 मई। सरगुजा संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के मामलों में कार्यवाही की कड़ी में आज बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबीर से सूचना मिली पर टीम ने मणिपुर थाना अंतर्गत मठपारा में एक ही मोहल्ले में कार्यवाही करते हुए मठपारा निवासी रामधनी तिग्गा के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब एवं 60 किलोग्राम महुआ लहान, कविता यादव के कब्जे से 7.5 लीटर महुआ शराब तथा लगभग 80 किलोग्राम महुआ लहान तथा मठपारा के ही विमला साहू के कब्जे से भी 12 लीटर महुआ शराब एवं 80 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया।
इस प्रकार तीनों आरोपियों से कुल 29.5 लीटर महुआ शराब तथा महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला दो क्विंटल बीस किलो महुआ लहान को जप्त किया गया है। आबकारी विभाग द्वारा इस मामले में आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क)(च), 34(2) एवं 59 (क) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपियांे को जेल दाखिल करने का आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता एवं आबकारी उप निरीक्षक टी आर केहरी के नेतृत्व में की गई जिसमें विभाग के मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम, अशोक सोनी एवं नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं संगीता शामिल थे।
Trending
- Rihand Times 14-05-2025
- अवैध रूप से सवारियां ढोने वाले वाहनों पर प्रशासन ने की कार्रवाई
- अवैध रेत खनन में कांस्टेबल की हत्या के बाद हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए खनिज विभाग को जारी किया नोटिस
- ट्रेक्टर से आरक्षक की हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
- हाईकोर्ट ने रानू साहू, सौम्या चौरसिया, समेत 4 आरोपियों की जमानत की खारिज
- बोदरी में समाधान शिविर बना बुजुर्गों के लिए वरदान, वय वंदन योजना के तहत मिली 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा
- बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, कर्रेगुट्टा पहाड़ी में 31 नक्सली ढेर
- कबीरधाम में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त, हिरासत में लिए गए 9 संदिग्ध