भटगांव। 18 जुलाई।
सूरजपुर जिले के नगर पंचायत भटगांव स्थित पुराने माइनर्स कालोनी में एक शिक्षिका के आवास में आज दिनदहाड़े सेंधमारी कर चोरों के द्वारा नगदी सहित 10 लाख रूपये के सामानों पर हाथ साफ कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के भटगांव थाना अंतर्गत एसईसीएल के आवास कॉलोनी स्थित पुराना माइनर्स के क्वार्टर नं. 124 में रहने वाली शिक्षिका सुजाता चौधरी के घर चोरों के द्वारा दोपहर 12.30 बजे के समीप घर के पीछे की दीवार फांदकर चोरों ने आंगन में प्रवेश किया तथा वहाँ रखे लोहे के सब्बल से दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुसकर वहाँ रखे लोहे के अलमारी को तोड़ उसमे रखे चांदी के 5 जोड़ी पायल, 3 नग बिछिया की चोरी कर ली। इसके बाद चोरों ने 1 नग सोने के नेकलेस, सोने का कंगन 2 नग, सोने का नथिया 1 नग, सोने का मंगलसूत्र 2 नग, कान का 2 नग सोने का झुमका व 1 नग हीरे का सेट, सोने के 3 नग अंगूठी, सोने के 3 लॉकेट को निकालकर फरार हो गए।
इस बीच शिक्षिका के पति गणेश चौधरी ने मौसम खराब होता देख घर के बाहर सूखने के लिए रखे कपड़े को अंदर करने जैसे ही घर पहुंचे तो उन्होनें सारा सामान बिखरा हुआ देखा तथा इसकी जानकारी तत्काल अपनी पत्नी सुजाता को दी। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी जिसके बाद मौके पर पहंुची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। एडिशनल एसपी संतोष महतो भी घटना स्थल पर पहुंचकर विभिन्न पहलुओं पर जांच करने हेतु अपने टीम को आदेशित किया। दिनदहाड़े हुई चोरी की इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच कर जल्द ही चोरों तक पहुंचने की बात कही जा रही है। पीड़ित गणेश चौधरी तथा उनकी पत्नी के द्वारा चोरी गये कुल सामान की कीमत (नगदी सहित) 10 लाख रूपये बतायी गयी है।
Trending
- रायपुर : वनमंत्री कश्यप राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की 59वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हुए शामिल
- मुख्यमंत्री साय आज करेंगे पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या