अंबिकापुर। 21 फरवरी।
शहर में संचालित एक निजी बैंक के खाताधारक के खाते से 2 लाख 30 हजार रूपये अज्ञात ने निकाल लिया। इसकी भनक खाताधारक को उस समय मिली, जब उसे बैंक से फोन पर सूचना मिली कि उसके खाते में बैलेंस नहीं है। बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला कि उसके बैंक खाता से 13 फरवरी 2023 से 30 मई 2023 के बीच दो लाख रूपये आहरण किया गया है। यही नहीं खाताधारक के द्वारा खाता खोलने के समय जिस मोबाइल नंबर से खाता को लिंक कराया गया था, वह भी बदला हुआ था। बैंक से किसी प्रकार की राहत नहीं मिलने पर खाताधारक ने कोतवाली थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली अंतर्गत ग्राम खैरबार निवासी 40 वर्षीय सोनप्रताप आ0 जुगुल किशोर का रहने वाला है। उसने एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया था, जिसमें करीब दो लाख तीस हजार रूपये जमा थे। खाताधारक का कहना है कि उसने अपने खाते का एटीएम जारी नहीं करवाया था और ना ही बैंक खाता को अपने मोबाइल नंबर से लिंक कराया था। लगभग एक माह पूर्व उसे एचडीएफसी बैंक से फोन करके जानकारी दी गई कि उसके खाते में बैलेंस नहीं है। इसकी जानकारी मिलने पर जब वह बैंक के नमनाकला शाखा में गया और अपना खाता चेक करवाया तो पता चला कि खाता में जमा करीब 2 लाख 30 हजार रूपये नहीं है। बैंक से जब वह अपने खाता का स्टेटमंेट निकलवाया तो पता चला कि 13 फरवरी 2023 से 30 मई 2023 के बीच करीब दो लाख रूपये का आहरण किया गया है। खाताधारक को मोबाइल फोन में रूपये आहरण करने संबंधी किसी प्रकार का संदेश भी नहीं मिला था। जब वह बैंक के खाता से लिंक किए गए मोबाइल नंबर को चेक कराया तो पता चला कि बैंक खाता से लिंक नंबर दूसरा था। यही नहीं उसके खाता का एटीएम भी जारी किया गया था, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी।
खाताधारक के द्वारा किये गए शिकायत पर फर्जी तरीके से बैंक खाता से किए गए रूपये आहरण के मामले में पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण