अम्बिकापुर। 04 मई। दरिमा स्थित मां महामाया हवाई अड्डे की नवनिर्मित हवाई पट्टी पर आज बहुप्रतिक्षित परीक्षण विमान उतरा। आज दोपहर रायपुर से आए विमान के उतरने के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधिगण यहां उपस्थित थे।
कल देर रात इस संबंध में जानकारी आने के बाद आज आनन-फानन में यहां सारी तैयारियों को एक बार फिर से जांचा गया जिसके बाद दोपहर में 3 बजे के करीब यहां पर परीक्षण विमान को उतारा गया। यह परीक्षण विमान छोटा था विमान से आए अधिकारियों ने महामाया एयरपोर्ट के रनवे को काफी अच्छा बताया तथा कहा बताया कि जल्द ही यहां से 72 सीटर या 19 से 22 सीटर विमान का संचालन प्रारंभ करने के लिए दिल्ली से अधिकारियों की टीम का दौरा कराया जाएगा। लायसेंसिंग की प्रक्रिया के बाद यहां से विमान का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।
Trending
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
- सूकर पालन और बाड़ी विकास एक साथ-नरेगा योजना का अभिनव पहल
- जिला स्तरीय पदोन्नति समिति की बैठक 5 मई को