सूरजपुर (प्रतापपुर)। 11 जुलाई।
कल दोपहर घर से पैसे लेकर धान बीज लेने निकले एक आदिवासी युवक को ठेकेदार तथा उसके गुर्गों ने पकड़ लिया तथा उसे जेसीबी मशीन में बांधकर रातभर पीटा। सुबह घर से खोजने निकले परिजनों को जब इस बात का पता चला तो वे घटनास्थल पर पहुंचे जहां से उन्होनें किसी तरह युवक को छुड़ाया तथा उसे लेकर घर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम सरहरी निवासी 35 वर्षीय कलिंदर राम पिता कछरिया कल सोमवार को अपने घर से 4000 रूपये लेकर धान बीज लेने के लिये निकला था। युवक के अनुसार वह दूसरे गांव मायापुर पहुंच गया जहां सड़क निर्माण का काम में लगे जेसीबी तथा अन्य वाहनों को वह देखने लगा इसी दौरान ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा उसे पकड़ लिया गया और जेसीबी से बांध दिया गया।
युवक का आरोप है कि ठेकेदार तथा कर्मचारियों से बार-बार छोड़ने के लिये कहने पर भी उन्होनें उसे नहीं छोड़ा तथा रातभर उसकी पिटाई की। इस दौरान आरोपियों द्वारा उसे जूते में थूककर भी पीटा गया। इधर युवक के घर नहीं लौटने पर सुबह जब परिजन उसे खोजने के लिये निकले तब उन्हें किसी ने घटना के बारे में बताया जिसके बाद परिजनों ने मायापुर पहुंचकर युवक को छुड़ाया। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के कर्मचारियों ने युवक को चोर समझकर उसकी अमानुषिक तरीके से पिटाई की थी। युवक की खराब हालत के कारण परिजन उसे सीधे घर ले गये और अभी तक मामले की शिकायत थाने में नहीं की गयी है।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण