भटगांव। 28 अप्रैल।
सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बृजनगर के समीप घने घाघी कोन्हा जंगल में आज प्रेमी जोड़े का शव एक ही फंदे पर लटका देख क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मृत युवक की पहचान बृजनगर निवासी बाली सिंह के 20 वर्षीय पुत्र छोटू सिंह के रूप में हुई है वहीं उसके साथ फंदे पर लटकी युवती की पहचान नहीं हो सकी है। युवती की आयु भी 18 से 20 वर्ष होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
ग्रामीणों द्वारा जंगल में शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस के अनुसार शवों की स्थिति से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अन्य कोणों से भी जांच कर रही है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बहरहाल इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं पुलिस द्वारा मृत युवती के पहचान करने के भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
Trending
- वेंटिलेटर पर खैरागढ़ का सिविल, टपकती छत, खराब उपकरण और जर्जर इमारत
- साय सरकार ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला
- कबीरधाम में कोर्ट ने बिना लाइसेंस क्लिनिक चला रहे फर्जी डॉक्टर को सुनाई सजा
- संभाग आयुक्त ने लगाई कलेक्टरों की क्लास, जल संकट दूर करने, लंबित राजस्व मामलों का जल्द निराकरण करने के दिए निर्देश
- Rihand Times 30-04-2025
- रायपुर : विशेष लेख : अब मजदूर का बच्चा मजदूर नहीं रहेगा, श्रम विभाग द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयास
- ट्रेलर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत
- सांसद संतोष पांडेय के प्रयास से कवर्धा में डाकघर भवन निर्माण के राशि स्वीकृत, सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जताया आभार।