सूरजपुर। 06 नवम्बर।
जनपद पंचायत रामानुजनगर अंतर्गत ग्राम सोनपुर निवासी एक किसान के घर में बीती रात अचानक आग लग गयी। इस घटना में घर के आंगन में रखा गया 100 बोरी चावल व पुआल पूरी तरह से जल गये वहीं घर में बंधे 5 मवेशी भी जलकर मर गये। अज्ञात बदमाशों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है वहीं अधिकारियों ने इस मामले में शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर निवासी दिलकेश्वर साहू द्वारा अपने पुराने घर में धान की मिंजाई कर 100 बोरी धान रखा गया था। वहीं घर के आंगन में पुवाल सहित धान भी लाकर आंगन में रखा गया था इस बीच बीती रात अचानक पूरे घर में आग लग गयी। गृहस्वामी द्वारा जब तक आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी गयी तब तक आग पूरी तरह से फैल चुका था तथा लगभग पूरा घर आग की जद में आ चुका था। आग की चपेट में आकर दिलकेश्वर के घर में बंधे चार मवेशियों की भी मौत हो गयी तथा भीतर रखे धान व पुआल सहित पूरा घर जलकर खाक हो गया। आज इस घटना क बाद प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी भी पीड़ित किसान के घर पहुंचे थे जहां उन्होनें दिलकेश्वर व उसके परिजनों से भेंट कर हर संभव मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया।
दिलकेश्वर द्वारा इस मामले में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाये जाने की बात कही जा रही है वहीं अधिकारीगण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावन जता रहे हैं।
Trending
- भिलाई में आंधी से बिजली कंपनी के कबाड़ में लगी आग, रेलवे क्रॉसिंग के पास पेड़ गिरने से रेल यातायात प्रभावित
- छत्तीसगढ़ की केयरएज रैंकिंग में बड़ी छलांग
- मुख्यमंत्री साय से नक्सल हिंसा पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
- रायपुर : नक्सल प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जाएगी – डेका
- बिलासपुर में खरीदार बनकर नकली सोना थमाकर असली सोना की ठगी करेने वाले तीन महिला समेत पांच पकड़े गए
- हर युवा के चेहरे की चिंता हमने पढ़ी, हर परिवार की पीड़ा हमने समझी और उसका समाधान करने का किया प्रयास : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- Rihand Times 01-05-2025
- गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में निर्माणाधीन श्मशान घाट का शेड हुआ धराशायी