प्रतापपुर। 05 अप्रैल।
वन विभाग की घोर लापरवाही से प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरहोरा में हाथियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दौरान एक 13 वर्षीय बच्ची को भी हाथी ने अपने चपेट में ले लिया जिसके वजह से वह घायल हो गई। रात्रि कालीन का यह घटना होने के बाद में गांव में दहशत का माहौल के साथ हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार प्रतापपुर क्षेत्र में पांच सदस्यीय हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जो हाल ही में जशपुर की ओर से आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात 12 बजे के करीब दरहोरा निवासी 45 वर्षीय शिवनाथ पिता सुखराम अपने घर से बाहर निकला था इस बीच अचानक उसके सामने हाथी आ धमका जिसने उसे अपनी चपेट में ले लिया तथा कुचलकर दर्दनाक मौत दे दी। आये दिन क्षेत्र में हाथियों के हमले से हो रही लोगों की मौत की वजह से ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है तथा वे इसके लिये पूरी तरह से वन विभाग के अधिकारियों को ही दोषी बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी की मॉनिटरिंग या गांव में हाथी आने पर किसी प्रकार की सूचना नहीं देना समझ से परे है।
बीते दिनों बलरामपुर जिले में भी हाथियों के हमलों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक हाथियों से सामना होने के कारण ये घटनाएं हो रही हैं। वन विभाग लगातार हाथियों की निगरानी कर रहा है, लेकिन इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।
फिलहाल, वन विभाग के रेंजर उत्तम मिश्रा अपनी टीम के साथ गांव में डटे हुए हैं। वे ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं और हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं।
खुद अपनी जाना जोखिम में डाल रहे ग्रामीण
एक ओर जहां हाथी के गांव में आने की सूचना पाकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं कुछ उत्साही युवा हाथी का पीछा कर अपनी जान हथेली में रखकर उसका फोटो और वीडियो बना रहे हैं।
Trending
- भिलाई में आंधी से बिजली कंपनी के कबाड़ में लगी आग, रेलवे क्रॉसिंग के पास पेड़ गिरने से रेल यातायात प्रभावित
- छत्तीसगढ़ की केयरएज रैंकिंग में बड़ी छलांग
- मुख्यमंत्री साय से नक्सल हिंसा पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
- रायपुर : नक्सल प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जाएगी – डेका
- बिलासपुर में खरीदार बनकर नकली सोना थमाकर असली सोना की ठगी करेने वाले तीन महिला समेत पांच पकड़े गए
- हर युवा के चेहरे की चिंता हमने पढ़ी, हर परिवार की पीड़ा हमने समझी और उसका समाधान करने का किया प्रयास : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- Rihand Times 01-05-2025
- गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में निर्माणाधीन श्मशान घाट का शेड हुआ धराशायी