सूरजपुर (प्रतापपुर)। 15 जुलाई। बीती रात एक बार फिर से प्रतापपुर शहर के भीतर एक अकेला हाथी आ धमका। रात में हाथी के आने के कारण सुनसान गलियों में हाथी आराम से घूमता रहा। नगर में हाथी के आने के बाद पुलिस ने एलाउंस करना शुरू कर दिया जिससे लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों में ही दुबके रहे। हाथी ने इस दौरान स्कूल का गेट तोड़ दिया, करीब 4 घंटे तक नगर भ्रमण के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को शहर से बाहर खदेड़ा।
जानकारी के अनुसार बीती रात मायापुर मार्ग से होकर अमनदोन पेट्रोल पंप के पास से हाथी ने प्रतापपुर नगर में प्रवेश किया और शहर के सूर्य मंदिर, हनुमान मंदिर, पक्की तालाब के पास पहुंच गया। रात में कुछ लोगों ने हाथी को जब शहर में घूमते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर गश्त कर रही पुलिस टीम द्वारा शहर में हाथी के आने का एलाउंस किया जाने लगा और लोगों को घर के भीतर रहने के लिए कहा जाने लगा जिससे नगर के लोगों को हाथी के शहर में घूमने की जानकारी होती गई परन्तु पुलिस द्वारा की जा रही घोषणा के बाद लोग अपने घरों में ही दुबके रहे।
बताया जा रहा है कि रात को 12 बजे के करीब हाथी प्रतापपुर शहर के अंदर पहुंचा था और पूरे शहर में इधर उधर घूमता रहा। भोर होने पर जब कुछ लोग घरों से बाहर निकलने लगे तो उनमें से कुछ ने हाथी को देखा भी। कुछ लोगों ने हाथी की फोटो मोबाईल पर खींचकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पुलिस द्वारा किये गए एलाउंस के कारण लोग पहले से ही सचेत हो गए थे।
गनीमत रही कि रात होने के कारण शहर में हाथी के करीब 4 घंटे तक घूमने के बाद भी कोई अनहोनी नहीं हुई परन्तु हाथी ने नगर में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के मुख्य गेट को तोड़ दिया है। रात में ही हाथी के शहर में होने की जानकारी पर सक्रिय हुए वन अमले ने हाथी को शहर से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया और अंततः भोर में हाथी को शहर से बाहर कर दिया।
हाथी का वीडियो हो रहा वायरल
शहर में हाथी के घूमने के कारण बारिश के समय जगह-जगह पर हाथी के पैरों के निशान बने हुए हैं, शहर में घूम रहे हाथी का वीडियो कुछ लोगों ने मोबाईल पर बनाया तो शहर के कई दुकानों में लगे सीसीटीवी में भी हाथी की तस्वीर कैद हो गई जो आज दिन भर सोशल मीडिया में वायरल होती रही है।
Video
Trending
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
- सूकर पालन और बाड़ी विकास एक साथ-नरेगा योजना का अभिनव पहल
- जिला स्तरीय पदोन्नति समिति की बैठक 5 मई को