अंबिकापुर। 22 फरवरी।
सरगुजा पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में ओवर ऑल चौंपियन जिला बलरामपुर टीम को घोषित किया गया। चयनित प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए सरगुजा रेंज के आईजी, जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी। समापन समारोह का प्रारंभ खेल परेड ने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज को सलामी देकर किया। खेल परेड का नेतृत्व दीपक दास ने किया। मधुर बैंड वादन के बीच परेड संपन्न हुआ।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने कहा कि किसी भी कार्य मंे सफलता का मूल मंत्र परिश्रम, लगन एवं निष्ठा है, जो मानव के आतंरिक गुणों का विकास करता है। खेलकूद आयोजन से पुलिस में अनुशासन के साथ शारीरिक दक्षता जागृत होगी, साथ ही कठिन परिस्थितियों मंे अडिग रहने संबल प्रदान करेगी। पुलिस के जवान कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं अन्य ड्यूटी मंे कर्तव्य का निर्वहन करते हुए खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी बनकर पुलिस विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता में सरगुजा रेंज के सभी जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। फुटबॉल, व्हालीबॉल, हॉकी, कबड्डी सहित लगभग 43 खेल का आयोजन किया गया। सभी खेल मंे खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, साथ ही उत्कृष्ट खेलकला का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी आतंरिक सुरक्षा बनाए रखने के साथ-साथ कर्तव्य निर्वहन हेतु उपलब्ध संसाधनांे से उत्कृष्ट सेवा का परिचय देते हैं। एसपी ने आयोजन मंे शामिल सभी टीम और खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समापन समारोह के दौरान नगर सेना राजेश पाण्डेय, नगर सेना कमांडेंट शिवकुमार कठोतिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, नगर के गणमान्य नागरिक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं काफी संख्या में दर्शक शामिल रहे।
Trending
- रायपुर : वनमंत्री कश्यप राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की 59वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हुए शामिल
- मुख्यमंत्री साय आज करेंगे पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या