अम्बिकापुर। 28 मई। सरगुजा में आ रही पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में एकाएक भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है अम्बिकापुर सहित पूरे संभाग में प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है संभाग के तीन जिला मुख्यालयों में आज दोपहर को अधिकतम तापमान ने नया रिकार्ड बना दिया। सूरजपुर में जहां पारा 45 को पार कर गया वहीं दो जिलों में पारा अभी 44 के उपर रहा।
विदित हो कि मौसम विभाग ने आज तेज गर्मी पड़ने की संभावना जताई थी जिसके अनुरूप आज दोपहर को अम्बिकापुर में गर्म लू जैसे थपेड़ों के बीच पारा 43.5 डिग्री तक पहुंच गया। संभाग मुख्यालय से कम तापमान जशपुर में रहा जहां दोपहर को 2.30 बजे पारा 43 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा संभाग के सूरजपुर में अधिकतम पारा 45.4 डिग्री दर्ज किया गया जो पूरे संभाग में सर्वाधिक है। वहीं बलरामपुर तथा कोरिया बैकुंठपुर में 44.5 डिग्री मापा गया है।
Trending
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश