प्रतापपुर। 04 मार्च।
नगर में रिशु हत्याकांड से उपजा तनाव का माहौल अभी भी शांत नहीं हुआ है। हत्या के आरोपियों की निशानदेही पर जंगल से बरामद किये गये मासूम रिशु के क्षत-विक्षत अस्थियों को पुलिस द्वारा बालक के पिता को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया गया था मगर पिता ने आरोपियों का घर जमींदोज किये जाने तक अपने पुत्र का अंतिम संस्कार न करने की बात कही है। पिता के इस बयान से जहां पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये हैं वहीं इनकी कार्यप्रणाली को लेकर लोगों के बीच एक बार फिर से आक्रोश पनपने लगा है।
ज्ञात हो कि 29 जनवरी को अशोक कश्यप के पुत्र रिशु कश्यप का पड़ोस में ही रहने वाले शुभम सोनी तथा विशाल ताम्रकार ने अपहरण कर लिया था। 26 फरवरी को गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपहरण के दिन ही उन्होनें जंगल ले जाकर बालक की हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जंगल से मासूम का अर्द्धजला क्षत-विक्षत शव बरामद किया जिसके बाद उसकी अस्थियों को पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार के लिये पिता को सौंप दिया गया था। मामले का खुलासा होने के दिन से ही विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा स्थानीय लोगों द्वारा आरोपियों का घर ढहाने की मांग की जा रही थी जिसके बाद प्रतापपुर तहसीलदार द्वारा आरोपियों के मकान पर नोटिस चस्पा किया गया था मगर अब कार्यवाही के बजाय प्रशासन द्वारा तारीख पर तारीख बढ़ाई जा रही है जिससे नाराज रितिक के पिता अशोक कश्यप ने कहा है कि जब तक आरोपियों का घर नहीं ढहाया जायेगा तब तक के अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
पिता के इस घोषणा से पुलिस तथा प्रशासनिक अमले में भी एक बार फिर से हलचल बढ़ गयी है। शहरवासियों को जैसे ही आज इस बात की जानकारी मिली उसके बाद एक बार फिर से लोगों की भीड़ अशोक कश्यप के घर के सामने एकजुट हो गयी तथा सभी ने एक स्वर में उनका समर्थन किया। लोगों ने यह भी कहा कि यदि न्याय के लिये उन्हें फिर से सड़क पर उतरना पड़ेगा तो वे सड़क पर भी उतरकर संघर्ष करने के लिये तैयार हैं। इस मामले पर अभी भी शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण