अम्बिकापुर।
तीन दिन पूर्व शहर केे एक व्यवसायी के पुत्र की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा यह पता नहीं लगाया जा सका कि आखिरकार किस वजह से आरोपी युवक द्वारा व्यवसायी के पुत्र की हत्या की गयी।
ज्ञात हो कि मनेन्द्रगढ़ रोड पटपरिया में रहने वाले महेश कुमार केडिया द्वारा 20 अगस्त को अपने पुत्र अक्षत अग्रवाल के गुमशुदगी की सूचना थाने में दी गयी थी। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की गयी। जांच के दौरान पुलिस ने उसके साथ आखिरी बार साथ रहे संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली को पकड़कर पूछताछ की जिसपर उसने अक्षत की गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर मेण्ड्रा के पहाड़ घुटरी जंगल से युवक का शव बरामद किया था। पूछताछ में पुलिस को आरोपी ने इतना ही बताया कि अक्षत द्वारा उसे 50 हजार रूपये नगद तथा सोने के जेवर दिये जाने की बात कही गयी थी जिसपर उसने अक्षत के सीने में तीन गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके अलावा और कोई कारण पता नहीं चल सका कि आरोपी द्वारा आखिरकार अक्षत की हत्या क्यों की गयी।
पुलिस द्वारा आज किये गये इस खुलासे को लेकर यही कहा जा रहा है कि गुत्थी सुलझने के बाद भी उलझी हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी अपराधी किस्म का है तथा पहले से ही उसपर कई प्रकरण दर्ज हैं। हालांकि एसपी द्वारा मामले की विस्तृत जांच के लिए विशेष टीम के गठन की घोषणा की गई है।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण