अम्बिकापुर।
स्हस्त्रधारा स्नान के बाद बीमार पड़े महाप्रभु अब स्वस्थ्य हो गए हैं जिसके बाद मान्यता अनुसार महाप्रभु अपने भाई व बहन के साथ अपनी मौसी के घर जाएंगे जिसके लिए 7 जुलाई को भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी।
इस संबंध में जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति ने बताया कि जगन्नाथ महाप्रभु के लिए सहस्त्रधारा स्नान 22 जून को आयोजित की गई। प्रति वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन जगन्नाथ जी, बलभद्र और सुभद्रा बहन को सहस्त्रधारा स्नान कराया जाता है। जगन्नाथ जी को 35 घड़े से, बलभद्र जी को 33 घड़े, सुभद्रा जी 22 घड़े और सुदर्शन चक्र को 18 घड़े से स्नान करवाते हैं। इस तरह भगवान के विग्रहों को 108 घड़ों के जल से सहस्त्रधारा स्नान करवाया जाता है। माना जाता है कि स्नान के पश्चात जगन्नाथ जी बीमार हो जाते हैं।
इस कारण से 14 दिनों के लिए मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए बंद कर दिये जाते हैं और भगवान एकांतवास में चले जाते हैं। इसे अनवसर काल भी कहा जाता है। जगन्नाथ जी को जड़ी बूटी से बना काढ़ा, फलों का रस, खिचड़ी दलिया का भोग लगाया जाता है।
जगन्नाथ जी को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन स्नान करवाया जाता है। जिसे स्नान यात्रा कहा जाता है। स्नान यात्रा के दिन जगन्नाथ जी के गजानन वेश के दर्शन होते हैं। इसके बाद जब महाप्रभु स्वस्थ होते हैं तो वे अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी के घर 9 दिनों के लिए रहने जाते हैं जिसके लिए परम्परा अनुसार रथयात्रा निकाली जाती है।
इस वर्ष 7 जुलाई को रथयात्रा निकाली जाएगी। जिसकी भव्य तैयारी उत्कल समाज व जगन्नाथ मंदिर समिति ने प्रारंभ कर दी थी रथ के मरम्मत व मंदिर के रंगरोगन का कार्य अब अंतिम चरणों में है। समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रथयात्रा के लिए काफी तैयारियां की गई है। पूजा, मंगल आरती, आहूति उपरांत रथ को दोपहर 12.30 बजे निकाला जाएगा।
रथयात्रा शहर के मुख्यमार्गों से होते हुए देवीगंज मार्ग स्थित दुर्गा बाड़ी प्रांगण में पहुंचेगी जहां महाप्रभु अपनी मौसी गुंडीचा के घर 9 दिनों तक रहेंगे। इस दौरान उनकी पूजा व प्रतिदिन का भंडारा दुर्गा बाड़ी प्रांगण में ही होगा। 9 दिनों तक जगन्नाथ मंदिर के पट बंद रहेंगें।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण