अंबिकापुर। 02 फरवरी। प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर चल रही आईटी की छापेमारी आज भी जारी रही तथा आज श्री भगत के अन्य करीबियों के यहां भी टीम पहुंची। इनमें मैनपाठ निवासी अटल यादव, लकड़ी व्यवसायी राजीव अग्रवाल सहित सीए एचएस जायसवाल के यहां कार्यवाही के लिए टीम के पहुंची है।
विदित हो कि 31 जनवरी की सुबह मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आईटी टीम के अधिकारियों ने पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर, अंबिकापुर, सीतापुर और पार्वतीपुर स्थित आवास में एक साथ दबिश दी थी। दो दिनों से जांच कर रही आईटी की टीम ने अमरजीत भगत के करीबी लोगों पर जांच का दायरा बढ़ाते हुए मैनपाट के कांग्रेस नेता व राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य रहे अटल यादव के घर पहुंचकर भी जांच शुरू कर दी है अटल यादव पर कई स्थानों पर जमीनें खरीदने व कब्जाने के आरोप लगते रहे हैं।
आईटी की एक टीम ने अमरजीत भगत के सीए एचएस जायसवाल के कार्यालय पहुंचकर इंकम टैक्स रिटर्न से संबंधित दस्तावेज की मांग की। कांग्रेस नेता व व्यवसायी मित्र राजीव अग्रवाल जो कि पूर्व खाद्य मंत्री के काफी करीबी रहे हैं उनके घर भी आईटी की एक टीम आज 11 बजे पहुंची और जांच शुरू की।
कारीगर बुलाकर खुलवाया ताला
अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित बंगले के छत के दो कमरों की चाबी नहीं होने पर दो दिनो ंसे बंद कमरों को कल रात को आईटी की टीम ने ताला खोलने वाले कारीगर को बुलवाकर ताला खुलवाया और उसे उसका मेहनताना भी दिया।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण