राजपुर। 01 मार्च।
बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम नरसिंहपुर लिपलिपाडांड़ गागर नदी में 20 फरवरी को मछली मारने के दौरान गुफा में फंसे युवक का शव आज दोपहर पोकलेन मशीन की मदद से निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नरसिंहपुर निवासी 30 वर्षीय सुड्डू पहाड़ी कोरवा 20 फरवरी को सुबह करीब 9 बजे अपने परिजनों के साथ मछली पकड़ने के लिए गागर नदी में चट्टान के अंदर बने गुफा में गया था। मछली पकड़ने के बाद परिजन बाहर आ गए थे, जबकि सुड्डू पहाड़ी कोरवा अंदर ही फंस गया। परिजनों व गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद 21 फरवरी को पुलिस के टीम ने गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन की। लेकिन कहीं पता नहीं चला पाया। जिसके बाद बुधवार को पोकलेन मशीन से खुदाई प्रारंभ की गई। चट्टान के चारों तरफ मशीन से खुदाई करने के बाद शुक्रवार के दोपहर करीब 1 बजे युवक का शव बरामद किया गया । पुलिस ने मामले में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।
Trending
- रायपुर : वनमंत्री कश्यप राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की 59वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हुए शामिल
- मुख्यमंत्री साय आज करेंगे पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या