अम्बिकापुर। 17 फरवरी।
शहर में पिछले कुछ दिनों से कानून व्यवस्था का मखौल उड़ा रहे नाबालिगों के गैंग पर अंततः पुलिस ने सख्ती दिखाई है तथा इस मामले में कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा भी है।
विदित हो कि पिछले दो-तीन दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाबालिगों का गैंग बाईकों और चार पहिया वाहनों में घूम-घूम कर आतंक मचा रहा है थाने के सामने मारपीट करने वाले आरोपियों पर भी पुलिस उनके नाबलिग होने के कारण सख्ती नहीं कर पाई जिससे कि इनका मनोबल बढ़ता गया है अब शहर के मायापुर, घुटरापारा तथा रसूलपुर व पर्राडांड के नाबालिगों के गैंग में मारपीट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं।
इस मामले में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने 13 फरवरी की शाम को ठनगनपारा में नाबालिगों के दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज किया है तथा इस मामले में एक पक्ष पर गंभीर चोट पहुंचाने तथा दूसरे पर वाहन में तोड़फोड़ का अपराध दर्ज किया गया है। वहीं एक पक्ष ने मारपीट का कारण दूसरे पक्ष द्वारा गांजा बेचने के लिए कहने तथा गांजा बेचने से मना करने पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है जिसकी सत्यता पुलिस जांच में सामने आ जाएगी।
वहीं लगातार हो रही मारपीट के बाद स्कूली छात्र से मारपीट कर उसका वीडियो सोशल मीडिया में डालने की घटना और वीडियो के वायरल होने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा 15 फरवरी की रात को रसूलपुर में घुसकर एक युवक को खोजने तथा उसके नहीं मिलने पर दूसरे लोगों की कार में तोड़फोड़ करने के मामले में भी पुलिस ने कुछ नाबालिगों पर नामजद और साथ में 25-30 अन्य पर भी अपराध दर्ज किया है।
आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज
रसूलपुर में कार में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में एक नाबालिग को पकड़ा भी गया है तथा इस मामले में आरोपियों के पास लाठी डंडा के साथ ही तलवार होने के आरोप पर आर्म्स एक्ट के तहत भी अपराध दर्ज किया है। अब पुलिस की कार्यवाही से शहर में शांति आती है या फिर माहौल वैसा ही रहता है यह तो कुछ दिनों में पता चलेगा परन्तु लगातार शहर में हो रही इस प्रकार की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में अवश्य खड़ा कर दिया है।
Trending
- रायपुर : वनमंत्री कश्यप राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की 59वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हुए शामिल
- मुख्यमंत्री साय आज करेंगे पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या