अम्बिकापुर। 21 फरवरी।
मौसम में आए एकाएक बदलाव के कारण अभी भले ही ठंड का असर कम हो गया है परन्तु मौसम में एक बार फिर से बदलाव की संभावना मौसम विभाग ने जताई है तथा अगले सप्ताह 27 फरवरी को आंधी-बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टी होने का भी अनुमान जताया जा रहा है।
विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से बादलों के प्रभाव के कारण ठंड का असर कुछ कम हो गया है जिससे अब दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है परन्तु मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उससे इस बदलाव को देखकर गर्म कपड़ों को वापस रखने की तैयारी अभी जल्दबाजी ही कहलाएगी।
मौसम में आए परिवर्तन के कारण अब दिन में गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता लोगों को नहीं दिख रही है लेकिन रात में अभी भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है कल जहां अम्बिकापुर शहर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री था वहीं न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया था वहीं आज अधिकतम तापमान में और अधिक वृद्धी दर्ज की गई है तथा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जबकि आज सुबह न्यूनतम तापमान और घट कर 14.5 डिग्री दर्ज किया गया है यानि भले ही दिन में गर्मी बढ़ रही है परन्तु रात व भोर में अभी भी ठंड है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पूर्वोत्तर की ओर अग्रसर है जिसके प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ में भी निम्न स्तरीय बादलों की उपस्थिति बनी हुई है जिसके और अधिक प्रभावी होकर अगले कुछ दिनों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। हवा का प्रवाह पश्चिमी होने के कारण एक दो दिन में तापमान में दिन में वृद्धी संभावित है परन्तु उसके बाद फिर से मौसम में परिवर्तन होने के पूरे आसार हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27 फरवरी को तेज हवा के साथ बारिश अथवा ओलावृष्टी भी हो सकती है इस दौरान बादलों का घनत्व बढ़ने व फिर बादल छटने पर ठंड का पलटवार होने का अनुमान भी जताया गया है।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण