अंबिकापुर। 23 फरवरी।
स्कूटी सवारों को कट मारकर निकले कार सवारों को स्कूटी सवारों द्वारा टोके जाने पर कार सवारों ने बैट और कड़ा से न सिर्फ स्कूटी सवारों से मारपीट की बल्कि चाकू निकालकर स्कूटी सवारों को भयभीत करने का भी प्रयास किया। रात में ही स्कूटी सवार कोतवाली थाना पहुंचे जहां पुलिस ने इनका डॉक्टरी मुलाहिजा तो कराया, लेकिन शुक्रवार को दोपहर बाद तक वे रिपोर्ट दर्ज कराने भटक रहे थे।
जानकारी के मुताबिक नवापारा निवासी 31 वर्षीय भानु प्रताप सिंह पिता राजेंद्र प्रताप सिंह गुरूवार की रात लगभग नौ बजे अपने दोस्त रामेश्वर नागेश के साथ किसी काम से प्रतीक्षा बस स्टैंड की ओर जाने स्कूटी से निकला था। बस स्टैंड के पास वे पहुंचे थे, इसी दौरान एक कार कट मारते हुए आगे बढ़ी, जिससे वे दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे। स्कूटी सवार रामेश्वर ने गाड़ी सावधानी पूर्वक चलाने को लेकर आवाज लगाई परन्तु यह कार सवारों को नागवार लगा और कार में सवार सात-आठ लड़के इनके पास पहुंचे तथा बैट, कड़ा से दोनों से मारपीट करने लगे।
आरोप है कि कार सवार एक युवक चाकू लेकर इनकी ओर तैस में बढ़ा लेकिन इन्हीं के एक साथी ने उसे रोक दिया। मारपीट से आहत दोनों युवक रात लगभग साढ़े 10 बजे कोतवाली थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने इनका डॉक्टरी मुलाहिजा तो अस्पताल भेजकर करा दिया लेकिन रिपोर्ट लिखने और कार सवारों का पता लगाने की त्वरित पहल नहीं की। इन्हें अगले दिन फिर थाना बुलाया गया। शुक्रवार को थाना आने के बाद युवक रिपोर्ट लिखवाने दोपहर बाद तक इंतजार करते देखे गए।
प्रभारी के भरोसे शहर का थाना
बता दें कि कोतवाली थाना काफी दिनों से टीआई विहीन है। प्रभारी अधिकारी के द्वारा अपने स्तर पर कार्रवाई तो की जा रही है, लेकिन संवेदनशील मामलों को लेकर गंभीरता देखने को नहीं मिल रही है। रिपोर्टकर्ता आवेदन लेकर पहुंचते हैं, लेकिन त्वरित निर्णय की स्थिति वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन बिना नहीं बन पाती है। ऐसे में यहां का काम भगवान भरोसे चल रहा है।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण