अम्बिकापुर। 13 मई।
सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर ग्राम दुरती में आज शाम तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी। इस हादसे मंे बाईक में सवार 10 वर्षीय बालक तथा एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बालक का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुरती निवासी बसंत सिंह पिता मनराखन सिंह 32 वर्ष अपने 10 वर्षीय पुत्र निलेश तथा रिश्तेदार संपत्त सिंह 20 वर्ष के साथ मंडप कार्यक्रम में शामिल होने भैंसामुंडा से लगे ग्राम खरसोता गया था। वहां से आज शाम लगभग 5 बजे तीनों वापस बाईक से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में दुरती गांव के विद्युत सब स्टेशन के पास जरही की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 29 एजी 3874 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाईक सवारों को ठोकर मार दी। इस घटना में संपत्त सिंह व निलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बसंत गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बादं मौके पर लोगों की भीड़ एकजुट हो गयी। रास्ते से गुजर रहे पटवारी द्वारा घायल बसंत को उपचार के लिये भटगांव अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
0 लोगों ने किया चक्काजाम
घटना से नाराज लोगों द्वारा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार तथा पुलिस टीम द्वारा लोगों को समझाईश देकर जाम समाप्त कराया गया। पुलिस द्वारा दोनों शवों को पीएम हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।
Trending
- बल्दाकछार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल
- कोरबा में आकाशीय बिजली का कहर, झुलसे 3 बच्चे, दो की हालत गंभीर
- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, उपमुख्यमंत्री साव ने किया पलटवार
- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल: मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री ने नवा रायपुर में किया नारियल पौधे का रोपण
- मुख्यमंत्री साय के प्रवास ने बदल दी बल्दाकछार के टिकेश्वर की ज़िंदगी
- मुख्यमंत्री की घोषणा पर जिला प्रशासन की त्वरित अमल, बल्दाकछार में विभागों द्वारा कार्यवाही शुरू
- बोलेरो ने बाईक को मारी ठोकर, 10 वर्षीय बालक व युवक की मौत, पिता गंभीर
- छग की संस्कृति, स्वाद और स्वावलंबन की सोंधी महक से सजी जशप्योर ब्रांड के उत्पादों की केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने की सराहना