बलरामपुर। 01 अप्रैल। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर क्षेत्र के ग्राम फुलवार तथा रामपुर में दंतैल हाथी के हमले में एक महिला एवं संभागायुक्त कार्यालय के भृत्य की मौत हो गई है। भड़के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। काफी समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार फूलवार में सोमवार की देर शाम पहुंचे हाथी ने वहां रहने वाले 50 वर्षीय उस्मान खान को शाम को उठाकर पटक दिया। उसी समय पति को बुलाने खेत पहुंची उस्मान की पत्नी असमिया खातून को देखकर हाथी ने सूड़ में उसका हाथ लपेटकर खींच दिया जिससे महिला का एक हाथ अलग हो गया, इसके बाद हाथी ने उसे भी उठाकर पटक दिया। गांव के लोगों ने दंपति को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां से रेफर करने पर दोनों को अंबिकापुर मिशन अस्पताल लाया गया जहां असमिया खातून की मौत हो गई। वहीं उसके पति का उपचार आईसीयू में चल रहा है।
महुआ बीनने गए भृत्य को कुचला
फुलवार से निकलकर हाथी देर रात रामपुर पहुंच गया जहां अंबिकापुर कमिश्नर आफिस में भृत्य दुर्गा प्रसाद वर्ष अपने घर भोर में महुआ बीनने के लिए जंगल गए थे महुआ बीनने के दौरान दंतैल हाथी रात जब वहां आ पहुंचा तो दुर्गा प्रसाद को पता नहीं चला। हाथी द्वारा कुचले जाने से दुर्गा प्रसाद की मौके पर मौत हो गई।
हाथी के हमले में दो लोगों की मौत से भड़के ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह छतवा में डिप्टी रेंजर कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया। काफी देर समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।
Trending
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
- सूकर पालन और बाड़ी विकास एक साथ-नरेगा योजना का अभिनव पहल
- जिला स्तरीय पदोन्नति समिति की बैठक 5 मई को