वाड्रफनगर। 29 अपै्रल।
बलरामपुर जिले में सोमवार रात वाड्रफनगर-पेंडारी मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी। टक्कर के बाद बाईक सवार तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गये। रातभर वहीं पड़े रहने के कारण उनकी मौत हो गयी। आज सुबह वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पहुंची पुलिस टीम ने तीनों युवकों के शवों को पीएम के लिये वाड्रफनगर सिविल अस्पताल भिजवाया। इस हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम परसडीहा निवासी अमरेश मरकाम 23 वर्ष, अमन भारती 27 वर्ष व बृजेन्द्र कुमार 25 वर्ष तीनों दोस्त थे। तीनों अंबिकापुर में रहकर अलग-अलग दुकानों में काम करते थे। सोमवार को अमन भारती अपने रिश्तेदार के घर ग्राम कोटराही आया था। जहां उसे बृजेन्द्र मिला व अपने परिचित के यहां छठी कार्यक्रम में ले गया। वहीं पर उन दोनों का दोस्त अमरेश भी मिल गया जिसके बाद तीनों छठी कार्यक्रम में हो रहे आर्केस्ट्रा का आनंद लेने लगे।
देर रात तक ऑर्केस्ट्रा देखने के बाद रात करीब 11 बजे तीनों बाइक से ग्राम महेवा जाने के लिये निकले। बाइक अमन चला रहा था। इसी बीच बलंगी-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर ग्राम पेंडारी मोड़ के पास बाइक सडक से नीचे उतर गई और रफ्तार में पेड़ से जा टकराई जिससे तीनों युवकों को गंभीर चोटें आयीं। रात होने के कारण घटनास्थल के आसपास कोई नहीं था जिस वजह से रातभर तीनों वहीं पड़े रहे। आज मंगलवार को सुबह जब राह से गुजर रहे लोगों की नजर उनपर पड़ी घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को टटोला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
इस घटना की जानकारी पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को दी गयी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे मृतकों के परिजन फूट-फूट कर रोने लगे जिन्हें देख वहां उपस्थित अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गयीं।
पुलिस द्वारा तीनों शवों को पीएम के लिये वाड्रफनगर सिविल अस्पताल भेजा गया जहां से पीएम उपरांत उन्हें मृतकों के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
Trending
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
- सूकर पालन और बाड़ी विकास एक साथ-नरेगा योजना का अभिनव पहल
- जिला स्तरीय पदोन्नति समिति की बैठक 5 मई को