बलरामपुर। 07 मार्च। बलरामपुर जिले के पस्ता चौकी अंतर्गत ग्राम कोचली में कल दोपहर एक घर में लगी आग से पूरा घर जलकर खाक हो गया। आग लगने की जानकारी होने पर जब गांव के लोग एकजुट हुए उसी समय जोरदार धमाके की आवाज के साथ घर में रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के पस्ता चौकी अंतर्गत ग्राम कोचली निवासी राजेश गुप्ता कल बुधवार को अयोध्या जाने के लिये अम्बिकापुर गये हुए थे। उनकी पत्नी जो कि प्राईवेट स्कूल में शिक्षिका के पद पर हैं वे स्कूल गयी थीं तथा बच्चे भी पढ़ने के लिए स्कूल गये हुए थे। राजेश गुप्ता की मां जो कि घर के बगल में बने एक दूसरे मकान मंें मौजूद थीं अचानक उन्हें अपने घर से कुछ आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर जब उन्होनें दरवाजा खोला तो आग की लपटों से वे घिर गयीं। आग की लपटों से घिरी वृद्ध महिला की चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठे हुए तब तक आग काफी तेज हो चुकी थी।
सैकड़ों की संख्या में एकजुट लोगों द्वारा जैसे-तैसे आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था इस बीच अचानक घर में रखा सिलेंडर धमाके की आवाज के साथ फट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। काफी प्रयास के बाद भी लोग आग को नहीं बुझा सके और अंततः सबकुछ जलकर खाक हो गया। इस घटना की सूचना जैसे ही राजेश गुप्ता को मिली वे तत्काल अपने घर के लिये रवाना हो गये। आग लगने के कारण पता नहीं चला सका है मगर शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगने की संभावना जतायी जा रही है। इस घटना में पीड़ित परिवार को कितने का नुकसान हुआ है अभी इसका आंकलन नहीं किया जा सका है।
Trending
- रायपुर : वनमंत्री कश्यप राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की 59वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हुए शामिल
- मुख्यमंत्री साय आज करेंगे पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या