रामानुजगंज। 26 फरवरी। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम कनकपुर निवासी छोटेलाल यादव द्वारा 23 फरवरी की रात को क्षेत्र से हो रहे पशु तस्करी की जानकारी पुलिस को दी गई थी जिसपर पुलिस ने कुछ मवेशियों को जप्त किया था। इससे नाराज झारखंड निवासी इबरार, हासिम, इलियास, खुर्शीद आलम, यासीन अंसारी, एनोम अंसारी अपने अन्य सात सहयोगियों के साथ कल 24 फरवरी की सुबह 10 बजे लाठी-डंडे व टांगी लेकर कनकपुर में छोटेलाल यादव के घर पहुंच उसपर हमला कर दिया तथा टांगी से वार कर उसे मारने का प्रयास किया जिससे बचते हुए छोटेलाल भागकर दूसरे कमरे में गया और कमरे के दरवाजे को बंद कर लिया। जिसपर आरोपियों ने उसके कमरे के दरवाजे को भी तोड़ने का प्रयास किया गया परन्तु दरवाजा नहीं तोड़ पाने के कारण आरोपी वहां से गाली-गलौच करते हुए बाहर निकल गए। प्रार्थी के अनुसार आरोपी बूचड़खाना ले जाए जा रहे मवेशियों को पकड़वाने से नाराज थे। आरोपियों ने नुकसान के भरपायी करने व प्रार्थी अथवा उसके परिवार के सदस्यों के दिखने पर मारकर फेंकने की चेतावनी दी।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने गौ तस्करों के विरूद्ध मारपीट, बलवा सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।
Trending
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश