वाड्रफनगर। 04 अप्रैल।
बनारस मार्ग पर बढ़ते यातायात दबाव के मद्देनजर मार्ग पर स्थित दुकानदारों को नोटिस थमाने के एक सप्ताह बाद नगर पंचायत द्वारा आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी।
ज्ञात हो कि सड़क पर बढ़ते यातायात दबाव के कारण आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। महाकुंभ स्नान के दौरान उक्त मार्ग पर आवागमन बढ़ जाने से यातायात व्यवस्था बहाल करने में पुलिस तथा प्रशासन के पसीने छूट रहे थे।
नगर में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा पिछले सप्ताह बनारस मार्ग में स्थित दुकानदारों को अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में नोटिस दिया गया था मगर इसे किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद आज लाव-लश्कर के साथ पहुंची नगर पंचायत की टीम ने मार्ग पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की।
वर्षों पूर्व नगर पंचायत द्वारा सड़क के एक ओर नाली का निर्माण कराया गया था जिसके दायरे में रहकर दुकानदारों को अपना दुकान व सामान लगाने की अनुमति थी मगर समय बीतने के साथ-साथ कई दुकानदारों द्वारा नाली की ढलाई कर उसपर भी अपना दुकान बना लिया गया और दुकान को सड़क तक ले जाया गया। वहीं दूसरी ओर के दुकानदार जो डामर रोड से किनारे थे उनके द्वारा भी डामर रोड पर शेड चबूतरे आदि का निर्माण करा लिया गया था जिससे मार्ग संकरा हो चुका था।
बनारस मार्ग पर आज दिनभर चली कार्यवाही में लगभग 50 दुकानों पर कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया गया।
0 बलंगी व मेंढारी मार्ग पर भी होगी कार्यवाही
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बलंगी तथा मेंढारी मार्ग पर भी आज अतिक्रमण रोधी दस्ते द्वारा नापजोख की गयी। नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मार्किंग के बाद उक्त दोनों मार्गों से भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी।
Trending
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
- सूकर पालन और बाड़ी विकास एक साथ-नरेगा योजना का अभिनव पहल
- जिला स्तरीय पदोन्नति समिति की बैठक 5 मई को