अंबिकापुर। 01 मार्च।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नशे में धुत्त ग्रामीण ने पत्नी से विवाद के बाद न सिर्फ स्वयं जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, बल्कि तीन साल के मासूम बेटे के मुह में भी जहर डाल दिया। मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिला के पीपरसोत, बरकिमापारा निवासी सहन राम चेरवा बीते 28 फरवरी को शाम लगभग पांच बजे गांव से शराब के नशे में धुत्त होकर घर आया और एक साल की बच्ची को गोद में लेकर बैठी पत्नी से विवाद करते हुए डंडा लेकर उसे मारने के लिए दौड़ा। पति की हरकत को देखकर उसकी पत्नी सोहरी मासूम बच्ची को गोद में लिए भागते पड़ोसी सुनंदा के यहां चले गई। इस दौरान उसका तीन वर्ष का पुत्र सुशील उर्फ अंशु चेरवा घर में ही था। इसी बीच रिश्ते में बहन भुनिया बाई ने सोहरी को बताया कि उसका पति जहर खा लिया है और बच्चे सुशील के मुंह में भी जबरन जहर डाल दिया है। जहर सेवन से बच्चे की तबियत अत्यधिक बिगड़ गई थी और वह उल्टी कर रहा था। शोर सुनकर गांव के लोग एकत्र हुए और दोनों को बलरामपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से इलाज के बाद बच्चे व उसके पिता को 29 फरवरी को रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया। यहां गहन चिकित्सा इकाई में इन्हें भर्ती कर लिया गया था। इलाज के दौरान शाम लगभग साढ़े सात बजे मासूम बच्चे की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर स्वजन का बयान लिया है।
Trending
- रायपुर : वनमंत्री कश्यप राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की 59वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हुए शामिल
- मुख्यमंत्री साय आज करेंगे पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या