अम्बिकापुर। 21 मार्च। एजेंसी।
प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ व द्रोणिका के प्रभाव के कारण पूरे प्रदेश में मौसम में एकाएक बदलाव आ गया है जिससे तापमान में कमी आई है वहीं कल शाम से कुछ क्षेत्रों में बारिश के बाद आज सुबह व दोपहर में सरगुजा संभाग के पठारी क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई जिससे इन इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई।
लहसुनपाट व मैनपाट में गिरे ओले
बलरामपुर जिले के कोटपाली लहसुन पाठ गांव में हुई ओलावृष्टि के कारण पूरा क्षेत्र बर्फ की चादरों से ढक गया. आज सुबह लहसुनपाठ गांव शिमला की तरह नजर आया। यहां घरों व मैदानों में बर्फ की चादर बिछी दिखाई दी जिससे पूरा मौसम सुहाना हो गया था। इसके साथ ही सरगुजा जिले के मैनपाठ के कई क्षेत्रों मे भी आज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
मैनपाट के सरभंजा में आज बाजार में ओलावृष्टि होने से वहां आए ग्रामीण इधर उधर छिपते रहे। सरभंजा में भी काफी देर तक ओलावृष्टि होने से बर्फ की चादर बिछ गइ्र थी। गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने से सड़कें व मैदान बर्फ की चादर से ढंक गए थे। इस बारिश ने तेजी से बढ़ रहे तापमान पर भी ब्रेक लगा दिया है जोरदार बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
पूरे छत्तीसगढ़ में 21 और 22 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई थी 23 मार्च से मेघ गर्जन की गतिविधि में कमी आने की संभावना है, जिसके बाद मौसम धीरे-धीरे शुष्क होने लगेगा।़
कई घरों में घुसा पानी, फसलों को भारी नुकसान
शुक्रवार की दोपहर में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र में किसानों की उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर गया। आधे घंटे तक जमकर बारिश के साथ – साथ ओला भी गिरा, इस दौरान बारिश से गांव के कई इलाकों में पानी जमा हो गया तथा कई ग्रामीणों के घरों में बरसाती पानी घुस गया जिसे बड़ी मशक्कत से लोगों ने निकाला।
हिण्डालको इंदस्ट्रीज लिमिटेड जैसे बड़ी कम्पनियां इस इलाके में बॉक्साईट दोहन का काम कई वर्षो से कर रही हैं. कम्पनी द्वारा निर्धारित टनो के अनुसार शासन-प्रशासन को गौण खनिज मद में रॉयल्टी दी जा रही है परन्तु क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है जिससे ग्रामीण इलाके में आज भी कई कच्ची सड़कें जो इस बारिश में कीचड़ में सन गए हैं।
Trending
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से पीड़ितों को जारी की प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त
- रायपुर : युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- रायपुर : ब्राम्हण समाज ने किया है ज्ञान और संस्कार देने का कार्य – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
- जिला पंचायत की बैठक में लिए गए कई निर्णय
- ब्राम्हण समाज ने किया है ज्ञान और संस्कार देने का कार्य – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
- रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 03 मई को करेंगे पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ
- रायपुर : वनमंत्री कश्यप राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की 59वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हुए शामिल
- मुख्यमंत्री साय आज करेंगे पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ