अम्बिकापुर। 03 अप्रैल।
श्रीराम सेना अम्बिकापुर द्वारा 4 अप्रैल को सप्तमी के दिन शहर में विशाल शोभा यात्रा निकाले जाने के लिए वृहद तैयारी की जा रही है। संगठन द्वारा इसके लिए पूरे नगर को सजाया जा रहा है।
विदित हो कि विगत 3 वर्षों से श्री राम सेना के द्वारा रामनवमीं पर विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है इस वर्ष भी संगठन द्वारा रामनवमीं पर शहर में विशाल शोभायात्रा निकाले जाने के लिए तैयारी की गई है इसके लिए शोभायात्रा के मार्ग को भव्य रूप में सजाया गया है। संगठन द्वारा शोभायात्रा को चौथे वर्ष में और विशाल बनाने के लिए इस बार आदि योगी की झांकी को भी शोभा यात्रा में रखा जाएगा। इसके साथ ही धुमाल पार्टी भी शोभा यात्रा की शान बढ़ाएगी।
शोभायात्रा 4 अप्रैल को सप्तमी के दिन नगर के गांधीचौक स्थित दुर्गामंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगा जहां से घड़ी चौक, देवीगंज मार्ग में संगम चौक, महामाया चौक, महामाया द्वार चौक होते हुए महामाया मंदिर तक जाएगी। हालांकि श्रीराम सेना द्वारा शोभायात्रा निकाले जाने का समय दोपहर 2 बजे रखा गया है परन्तु तेज धूप व गर्मी के कारण शोभायात्रा शाम को 3.30 बजे के आसपास ही प्रारंभ हो पाने की संभावना है।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण