बलरामपुर। 14 सितम्बर। जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में 11 सितम्बर को दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में पुलिस टीम ने लुटेरो की पहचान कर ली है इस घटना को झारखंड, बिहार व उड़ीसा में सक्रिय रहने वाले बुकी गैंग ने ही अंजाम दिया था पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
विदित हो कि 11 सितम्बर के दोपहर लगभग 1.30 बजे 3 हथियार बंद लूटेरों ने रामानुजगंज के गांधी मैदान के सामने स्थित राजेश ज्वेलर्स दुकान में घुसकर प्रतिष्ठान के मालिक राजेश सोनी को हथियार का भय दिखाकर उससे मारपीट करते हुए सोने चांदी के आभूषण लूट लिये थे दुकान मालिक के द्वारा लिखाए गए रिपोर्ट में लूटे गए गहनों की कीमत 2.85 करोड रूपये व नगदी रकम 7 लाख रूपये कुल 2.92 करोड रूपये लूट होने की जानकारी दी गई है। लूटपाट कर तीनों आरोपी झारखण्ड की ओर भाग गये थे।
बलरामपुर जिला पुलिस द्वारा इस मामले में लुटेरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा था जिसपर अथक प्रयास के बाद अंततः लुटेरो की पहचान हुई है इसमें टोपी लगाकर लूट करने वाले की पहचान मोनू उर्फ बुकी उर्फ बुकिया उर्फ राजा सोनी निवासी चैनपुर झारखण्ड एवं दूसरा व्यक्ति जो मुंडन कराया था उसकी पहचान राहुल कुमार मेहता आ0 प्रमोद मेहता निवासी महावीरगंज अम्बा औरंगाबाद, बिहार के रूप में की गयी है।
पतासाजी के दौरान आरोपियों की अपाचे बाईक को पुलिस ने बरामद कर लिया था तथा लूट के दौरान प्रार्थी तथा दुकान में बैठे ग्राहकों से लूटे गए 3 नग मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपीगण झारखण्ड, बिहार राज्य में संगठित गिरोह चलाते है जिनका अपराध करने का मुख्य तरीका ज्वेलर्स दुकानों में लूटपाट करना है।
झारखण्ड में आरोपीगण के विरूद्ध विभिन्न जिलो में लूटपाट, हत्या व हत्या का प्रयास, डकैती जैसे गंभीर घटनाओ के अपराध पंजीबद्ध है झारखण्ड पुलिस के द्वारा आरोपियों के उपर ईनाम की घोषणा भी की गई है। प्रकरण के फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न राज्यों से वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा समन्वय स्थापित कर विभिन्न स्थानों पर टीमें भेजी गई है पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।
मामले के मुख्य आरोपी मोनू सोनी पर डकैती, लूट व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं आरोपी पर झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों मंे भी 7 मामले दर्ज होने की जानकारी पुलिस को मिली है जो कि गंभीर प्रकृति के अपराध है झारखंड पुलिस को भी आरोपियों की उक्त मामलों में तलाश है।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण