अम्बिकापुर। 22 अप्रैल।
आगामी 24 अप्रैल 2024 को अम्बिकापुर नगर निगम के क्षेत्र को नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक के पत्र के आधार पर प्रधानमंत्री प्रवास को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखने व लोक शांति एवं सुरक्षा के गंभीर खतरे की संभावना को देखते हुए पर्याप्त साक्षों के आधार पर कानून व्यवस्था के संबंध में सभी पहलुओं एवं तथ्यों पर विचारोपरांत धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री के यात्रा के दौरान सुरक्षा को मजबूत करने की दृष्टि से दिनांक 24 अप्रैल 2024 को अम्बिकापुर नगर निगम के क्षेत्र को नो फ्लाईंग जोन घोषित किया है इस दौरान यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे सहित किसी भी प्रकार के विमान उपकरणों की उड़ान पर रोक लगाई गई है।
कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि अम्बिकापुर नगर क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षात्मक दृष्टि से दिनांक 24 अप्रैल 2024 को ड्रोन, गुब्बारे सहित किसी भी रूप में हवाई फोटोग्राफी/विडियोग्राफी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाता है। इस आदेश का कोई भी उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं कानून के तहत कानूनी कार्यवाही द्वारा दण्डनीय होगा। यह आदेश 24 अप्रैल 2024 को सम्पूर्ण अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में लागू रहेगा।
Trending
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण