अम्बिकापुर। 10 सितम्बर।
केन्द्रीय जेल में बंद एक महिला बंदी के नवजात बच्चे की तबियत बिगड़ने पर उसे जेल प्रबंधन द्वारा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बच्चे की देखरेख के लिए लाई गई महिला बंदी कल रात को अपने बच्चे को लेकर भाग निकली। इस घटना से हडकंप मच गया है पुलिस द्वारा महिला बंदी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम आरागाही निवासी पूजा गुप्ता को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में पकड़ा था जिस समय उसे गिरफ्तार किया गया था वह गर्भवती थी उसे रामानजुगंज जेल से कुछ समय पूर्व अम्बिकापुर सेंट्रल जेल लाया गया था। यहां अगस्त माह में उसने शिशु को आपरेशन से जन्म दिया था। जिसके बाद मां व बच्चे को जेल ले जाया गया था। कुछ दिनों पूर्व बच्चे की तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लाकर एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था बच्चे की देखरेख व उसे दूध पिलाने के लिए उसकी मां को भी जेल प्रशासन द्वारा अस्पताल के जेल वार्ड में लाया गया था।
कल बच्चे की सेहत में सुधार आने पर उसे एसएनसीयू से निकालकर उसकी मां को दे दिया गया था रात 1 बजे तक महिला को अस्पताल में देखा गया परन्तु सुबह से वह अस्पताल में नजर नहीं आ रही थी उसके अस्पताल से नवजात के साथ फरार होने की जानकारी उसकी सुरक्षा में तैनात प्रहरियों ने जेल प्रबंधन को दी जिसपर जेल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सभी थाना/चौकी क्षेत्र को देते हुए रामानुजगंज थाने को भी दे दी है। इस मामले में महिला बंदी की सुरक्षा में तैनात महिला प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है।
Trending
- सुशासन तिहार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रजिस्ट्री से संबंधित 10 क्रांतिकारी नवाचारों का तोहफा प्रदेशवासियों को दिया
- भारतमाला परियोजना के निर्माण का डिप्टी सीएम साव ने किया औचक निरीक्षण
- हाईकोर्ट ने रायपुर एसपी को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब मांगा
- सरगुजा में भीषण सड़क हादसा : खड़ी पिकअप में घुसा तेज रफ़्तार बाइक सवार, मौके पर मौत
- Rihand Times 03-05-2025
- डीजे चालक गाड़ी छोड़ लगा नाचने, बच्चों ने लगा दिया गाड़ी का गियर, 10 से ज्यादा बाराती घायल
- छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
- भारत का पहला एआई डेटा सेंटर पार्क नवा रायपुर में