अम्बिकापुर। 13 मई। गरीब लोगों को ध्यान में रखकर करीब एक दशक पूर्व अम्बिकापुर नगर निगम द्वारा शहर में नेकी की दीवार का निर्माण कराया गया था जिला न्यायालय के सामने स्थित स्टेडियम गेट के बगल में नेकी की दीवार बनाई गई। तब लोगों ने यहां इतने कपड़े लाकर रख दिये थे कि निगम को बाद में लोगों को कुछ समय के लिए कपड़े ना लाने की अपील करनी पड़ी थी अब यहां कपड़ो को ले जाने के लिए पहले से ही तैनात कुछ युवक दिखाई देते हैं।
लोगों के कपड़े रखते ही वे इन कपड़ो को अपने पास रखे बोरों में भरने लगते हैं एक व्यक्ति द्वारा कुछ कपड़ो को यहां रखने के बाद वहां मौजूद युवकों द्वारा कपड़ों को तत्काल बोरों में भरा जाने लगा जिसपर युवक से कपड़ों के उपयोग के संबंध में पूछने पर पता चला कि यहां से यह कपड़े शहर के विभिन्न गैरेजों में ले जाकर बेच दिये जाते हैं जिससे उनकी कुछ कमाई हो जाती है।
यानि लोग गरीबों को पहनने के लिए कपड़े दे रहे हैं वहीं कुछ लोग इन कपड़ों को गैरेजों में मिस्त्रियों को हाथ व गाडिय़ों को पोंछने के लिए बेच दे रहे हैं। यही कारण है कि वर्तमान में नेकी की दीवार पर एक भी कपड़ा दिखाई नहीं देता है क्योंकि लोग अब यहां पहनने की जरूरत के लिए नहीं बल्कि बेचने के लिए कपड़े ले जा रहे हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि नेकी की दीवार पर बेईमानों का कब्जा हो चुका है।
Trending
- रायपुर : वनमंत्री कश्यप राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की 59वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हुए शामिल
- मुख्यमंत्री साय आज करेंगे पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या