अम्बिकापुर। 19 दिसम्बर। जिला रेडक्रास सोसायटी के लिए हो रहे चुनाव में आज जमकर हंगामा हुआ। रेडक्रास सोसायटी के वर्तमान संगठन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर एक पक्ष द्वारा जमकर बवाल काटा गया और चुनाव को निरस्त करने की मांग की जाती रही जिसके बाद अंततः चुनाव को स्थगित कर दिया गया।
आज जिला रेडक्रास सोसायटी के नये चेयरमैन, वाईस चेयरमैन व कोषाध्यक्ष सहित राज्य प्रबंधन समिति के सदस्यों का चुनाव होना तय हुआ था जिसके लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में मतदान के लिए तैयारियां की गई थी। जिला रेडक्रास सोसायटी के वर्तमान चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एक बार फिर से चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार थे परन्तु सुबह 11.30 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही दूसरे पक्ष के उम्मीदवारों के द्वारा रेडक्रास सोसायटी के वर्तमान संगठन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना प्रारंभ कर दिया। काफी देर चले हंगामें के बाद अंततः अधिकारियों ने चुनाव को निरस्त घोषित कर दिया। इस हंगामे के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव भी वहां मौजूद थे जो चुनाव स्थगित होने की जानकारी के बाद वहां से चले गए।
Video
Trending
- रायपुर : वनमंत्री कश्यप राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की 59वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हुए शामिल
- मुख्यमंत्री साय आज करेंगे पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ
- चाकू गोदकर युवक की हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव
- मछली पकड़ने गया मछुआरा तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ लापता
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या