बलरामपुर। 24 जुलाई। बलरामपुर जिले के सामरीपाट थाना अंतर्गत एक लोमहर्षक मामला सामने आया है जहां महुआ चोरी के आरोप में एक ग्रामीण ने युवक के दोनों हाथ व गुप्तांग को काट दिया तथा युवक की मौत के बाद दो दिनों तक उसके कटे हाथों को थैले में लेकर गांव में घुमता रहा। युवक के मरने के बाद उसकी लाश को परिजनों ने ही आरोपी के भय से दफन कर दिया था जिसे पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजुदगी में खुदवाकर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराकर शव को पुनः दफनवा दिया।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर के सामरी पाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरखोली के सरनाटोली निवासी 35 वर्षीय विनोद बिरजिया छोटी-मोटी चोरी करने का आदी था। कुछ दिन पूर्व गांव के ही मगधू बिरजिया के घर से महुआ की चोरी हो गयी थी जिसपर मगधू को शक था कि विनोद ने चोरी की है जिसपर उसे सबक सिखाने की योजना बनाकर 18 जुलाई को उसने विनोद सहित गांव के ही कुछ लोगों को शराब पीने के लिये बुलाया, विनोद को छककर शराब पिलाने के बाद मगधू ने उसे गांव के बाहर ले जाकर उसके दोनों हाथ काट दिये। इसपर भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने विनोद के प्राईवेट पार्ट को भी काटकर अलग कर दिया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
कटा हुआ हाथ लेकर घूमता रहा आरोपी
परिजनों के अनुसार विनोद की हत्या के बाद मगधु बिरजिया एक थैले में कटा हुआ हाथ लेकर गांव में घूम रहा था। परिजनों को 19 जुलाई को जब विनोद की हत्या होने के बारे में पता चला तो आरोपी ने उसके पिता और अन्य परिजनों को घटना की रिपोर्ट करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी जिसपर परिजनों ने डर कर शव को दफना दिया था।
मंगलवार को सामरी पुलिस को जानकारी मिली की एक युवक की हत्या कर शव दफना दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने तहसीलदार शशिकांत दुबे की मौजूदगी में कब्र खुदवाया और शव निकलवाकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया जिसमें युवक के दोनों हाथ कोहनी के पास से काटने और प्राइवेट पार्ट काटने की पुष्टि हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद दोबारा दफन करा दिया गया।
इस संबंध में सामरी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी मगधु बिरजिया की तलाश कर रही है। प्रारंभिक रूप से लग रहा है कि उसने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया है। वह दो दिनों तक गांव में था, इसके बाद फरार हो गया है। उसके पकड़े जाने के बाद पता चलेगा कि इस हत्याकांड में कोई और शामिल था कि नहीं।
Trending
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश