अंबिकापुर। 14 जनवरी। सट्टे का अवैध कारोबार को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है मुखबिर की सूचना पर शहर के जय स्तंभ चौक स्थित एक मकान में छापामारी कर पुलिस ने 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार की रात पुलिस को मुखबिर से जयस्तंभ चौक निवासी सुधीर गुप्ता द्वारा सट्टा खेलाए जाने की पुख्ता सूचना मिली। जिसपर पुलिस टीम ने कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में उसके घर पर छापा मारा। इस दौरान सट्टा खेला रहे 4 सटोरिए दबोचे गए। जबकि मुख्य बुकी सुधीर गुप्ता फरार हो गया। पुलिस ने मौके से राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की अग्रवाल निवासी बिलासपुर चौक, श्रीकांत अग्रवाल निवासी महामाया रोड, राहुल कुमार सोनी निवासी चांदनी चौक तथा अर्जुन गुप्ता निवासी बौरीपारा को पकड़ा।
पुलिस ने इनके पास से 1.54 लाख नगद सहित, 73 मोबाईल, अलग से 77 सिम, 234 एटीएम, 78 चेकबुक, 81 पासबुक, आठ बार कोड स्कैनर, 13 आधार कार्ड, 4 पेन कार्ड तथा 22 डायरी (बही खाता) जप्त किया है।
आनलाईन खिलाया जा रहा था सट्टा
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा विन वज पोर्टल के माध्यम से सट्टा खेलवाया जा रहा था जांच के दौरान बैंक के एक खाते में 15 करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला है। इस पूरे मामले में हवाला चैनल की भी संभावना है जिसपर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
सिकंदराबाद के व्यक्ति ने की थी शिकायत
इस मामले में सिकंदराबाद के एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके नाम पर आरोपियों ने खाता खोल रखा था पुलिस द्वारा मामले की जांच में कई खाते मिले हैं जिनके फर्जी होने की संभावना है पुलिस द्वारा अब विभिन्न बैंको से खातों की जांच कराई जाएगी।
Trending
- भारतमाला परियोजना के निर्माण का डिप्टी सीएम साव ने किया औचक निरीक्षण
- हाईकोर्ट ने रायपुर एसपी को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब मांगा
- सरगुजा में भीषण सड़क हादसा : खड़ी पिकअप में घुसा तेज रफ़्तार बाइक सवार, मौके पर मौत
- Rihand Times 03-05-2025
- डीजे चालक गाड़ी छोड़ लगा नाचने, बच्चों ने लगा दिया गाड़ी का गियर, 10 से ज्यादा बाराती घायल
- छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
- भारत का पहला एआई डेटा सेंटर पार्क नवा रायपुर में
- छत्तीसगढ़ की एआई क्रांति देश के लिए मॉडल बनेगी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय