बिलासपुर। 26 नवम्बर। एजेंसी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर मंगलवार को एक मालगाड़ी बेटपरी हो गई। हादसा खोंगसरा एवं भनवारटंक स्टेशनों के बीच मंगलवार सुबह करीब 11.11 बजे हुआ, जब एक लांग हाल मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए।
कुछ डिब्बे पटरियों पर पलट गए। अप लाइन की इस घटना के चलते इस मार्ग पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हुआ है। रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया गया है। इस मार्ग में परिचालन बाधित होने की वजह से कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर एवं गोंदिया स्टेशन में हेल्प डेस्क बनाया है। इसके बिलासपुर में कुछ हेल्प लाइन नंबर 9752441105 एवं 1072 भी जारी किया है।
चार ट्रेन रद्द,
रेलवे ने इन घटना के कारण चार ट्रेनों को रद कर दिया है जिनमें 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 18257 बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस, 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू को पेंड्रारोड स्टेशन में तथा 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू को शहडोल स्टेशन में समाप्त कर दिया गया है।
Trending
- आमजन के हित में करें स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तारः मुख्यमंत्री साय
- सुशासन तिहार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रजिस्ट्री से संबंधित 10 क्रांतिकारी नवाचारों का तोहफा प्रदेशवासियों को दिया
- भारतमाला परियोजना के निर्माण का डिप्टी सीएम साव ने किया औचक निरीक्षण
- हाईकोर्ट ने रायपुर एसपी को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब मांगा
- सरगुजा में भीषण सड़क हादसा : खड़ी पिकअप में घुसा तेज रफ़्तार बाइक सवार, मौके पर मौत
- Rihand Times 03-05-2025
- डीजे चालक गाड़ी छोड़ लगा नाचने, बच्चों ने लगा दिया गाड़ी का गियर, 10 से ज्यादा बाराती घायल
- छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना