सूरजपुर। 11 मई। सूरजपुर स्थित जिला अस्पताल में केन्द्रीय कृत ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु अनुबंध के अनुरूप कार्यादेश पूर्ण करने पर भी भुगतान के लिए टालमटोल करने और काम करने वाली कंपनी से मिलते जुलते नाम वाली दूसरी कंपनी को 81 लाख 85 हजार का भुगतान कर राशि का गबन करने के मामले में सूरजपुर पुलिस ने सूरजपुर जिले के तत्कालीन सीएमएचओ सहित 5 लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युनिक इंडिया कंपनी पण्डरी, रायपुर के प्रोपराइटर जयंत चौधरी ने पुलिस को बताया कि उनके फर्म द्वारा सूरजपुर जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए टेंडर निकाला गया था जिसका काम उसके फर्म को मिला। काम करने के बाद उसे पैसे का भुगतान करने के लिए सूरजपुर सीएमएचओ कार्यालय के लिपिक सहायक वर्ग-2 जेम्स कुमार बेक और तत्कालिन लेखपाल विजय सिन्हा के द्वारा भुगतान को लेकर टाल-मटोल किया जाने लगा। बाद में उसे पता चला कि उसके फर्म द्वारा किये गए कार्य का भुगतान सीएमएचओ कार्यालय द्वारा कर दिया गया परन्तु उसे कोई भुगतान नहीं मिला था। उसने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसी के फर्म के नाम से दुसरा फर्म बनाकर उसमें राशि स्थानांतरित कर दी गई।
इस मामले की जांच व कार्यवाही के लिए जब उसने अधिकारियों से संपर्क किया तो कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस द्वारा शिकायत की जांच करने के बाद शिकायत सही पाए जाने पर सूरजपुर के तत्कालिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रनसाय सिंह, जेम्स कुमार बेक लिपिक सहायक वर्ग-2 सीएमएचओ कार्यालय सुरजपुर, विजय सिन्हा सेवानिवृत लेखापाल, आशीष कुमार बोस पिता ए.के. बोस निवासी आर.ई.एस कॉलोनी थाना बचेली जिला दन्तेवाड़ा व सकीरन दास फार्मासिस्ट ग्रेड-2 पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भा.दं.सं. का मामला दर्ज किया है।
Trending
- बल्दाकछार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल
- कोरबा में आकाशीय बिजली का कहर, झुलसे 3 बच्चे, दो की हालत गंभीर
- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, उपमुख्यमंत्री साव ने किया पलटवार
- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल: मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री ने नवा रायपुर में किया नारियल पौधे का रोपण
- मुख्यमंत्री साय के प्रवास ने बदल दी बल्दाकछार के टिकेश्वर की ज़िंदगी
- मुख्यमंत्री की घोषणा पर जिला प्रशासन की त्वरित अमल, बल्दाकछार में विभागों द्वारा कार्यवाही शुरू
- बोलेरो ने बाईक को मारी ठोकर, 10 वर्षीय बालक व युवक की मौत, पिता गंभीर
- छग की संस्कृति, स्वाद और स्वावलंबन की सोंधी महक से सजी जशप्योर ब्रांड के उत्पादों की केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने की सराहना