भटगांव। 23 अप्रैल।
सूरजपुर जिले के चेन्द्रा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बिसाही पोड़ी में ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार में नाले के पास पलट गई। पिकअप सवार करीब 25 ग्रामीण शादी के बाद आयोजित होने वाले चौथी भोज में शामिल होकर वापस भटगांव लौट रहे थे।
हादसे में महिला बच्चों सहित 11 सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। भटगांव हॉस्पिटल में 2 बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 9 घायलों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर के लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम भंडारपारा निवासी तलिंदर राजवाड़े की बेटी की शादी 5 दिनों पूर्व ओड़गी ब्लॉक के बिलासपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद चौथी भोज का आयोजन मंगलवार को किया गया था, जिसमें भंडारपारा के 25 ग्रामीण पिकअप में सवार होकर बिलासपुर गए थे। इनमें महिला, पुरूष और बच्चे शामिल थे।
भोज का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सभी पिकप में सवार होकर वापस लौट रहे थे इस दौरान तेज रफ्तार में पिकअप रात करीब 10 बजे ग्राम बिसाही पोड़ी के पास पहुंची। बिसाही पोड़ी के नकटी नाला के पास मोड़ में पिकअप का चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और पिकअप मोड़ में एक पत्थर से टकराकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार कई ग्रामीण छिटककर गिर गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इस दुर्घटना में 12 वर्षीय दिगंबर राजवाड़े और 13 वर्षीय पुन्नू चेरवा समेत कुल 11 लोग घायल हो गये थे जिन्हंे उपचार के लिये भटगांव स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। उपचार के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गयी वहीं। महिला पुरूष समेत कुल 9 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
Trending
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
- सूकर पालन और बाड़ी विकास एक साथ-नरेगा योजना का अभिनव पहल
- जिला स्तरीय पदोन्नति समिति की बैठक 5 मई को
- दंतैल हाथियों की रहवासी इलाके में दस्तक, बार-बाल बचे राहगीर