अंबिकापुर। 22 अप्रैल। यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) द्वारा आज जारी किये गए वर्ष 2024 के परीक्षा परिणाम में सरगुजा जिले के बतौली निवासी केशव गर्ग व अम्बिकापुर के बौरीपारा निवासी शचि जायसवाल का चयन हुआ है दोनों के चयन से उनके परिजनों के साथ ही जिले में भी हर्ष का माहौल है।
विदित हो कि आज दोपहर को यूपीएससी द्वारा वर्ष 2024 के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है जिसमें कुल 1009 युवाओं को देशभर से चयनित किया गया है इस परिणाम में जहां प्रयागराज की शक्ति दुबे ने पूरे देश में टॉप किया है वहीं छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से भी दो युवाओं का चयन हुआ है।
जिले के बतौली निवासी केशव गर्ग आ0 स्व0 विनोद गर्ग को पूरे देश मे 496 वां रैंक प्राप्त हुआ है केशव बतौली निवासी चंद्रकांत गर्ग के छोटे भाई हैं। उनके चयन से पूरे परिवार में खुशी की लहर है वर्तमान में केशव उत्तराखंड के मैनपुरी स्थित आश्रम में गए हुए हैं।
वहीं सरगुजा जिले से दूसरा चयन जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के बौरीपारा निवासी शचि जायसवाल का हुआ है शचि जायसवाल बौरीपारा निवासी मोहन जायसवाल की सुपुत्री तथा ठेकेदार मुरारी जायसवाल की भतीजी हैं। शचि को यूपीएससी में 654 वां रैंक प्राप्त हुआ है अपनी प्रारंभिक शिक्षा होलीक्रास स्कूल से करने के बाद शचि जायसवाल यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई थी जहां पढ़कर उन्होंने यह सफलता हासिल की। शचि के चयन से उनके परिवार में भी खुशी की लहर है।
Trending
- शालाओं एवं शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री साय
- Rihand Times 02-05-2025
- पिता ने गमछे से गला घोंटकर की थी पुत्र की हत्या
- पानी की तलाश में गांव में पहुंचा 30 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
- छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का संग्रहण
- सरगुजा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
- कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश